रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 23 -- Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित भगवान शिव के पवित्र धाम केदारनाथ के कपाट भैयादूज के पावन पर्व पर गुरुवार सुबह विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। वैदिक मंत्रोच्चार और विशेष पूजाओं के बीच सुबह साढ़े आठ बजे कपाट बंद किए गए, जिसके बाद पूरी केदारघाटी हर-हर महादेव और बम-बम बोले के जयघोष से गूंज उठी। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी, धर्माधिकारी और बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित व श्रद्धालु मौजूद रहे ।​ कपाट बंद होने के साथ ही भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना हो गई है। डोली गुरुवार रात रामपुर में विश्राम करेगी, शुक्रवार को गुप्तकाशी पहुंचेगी और 25 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर ...