सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- भैयादूज पर बहन से तिलक करवाकर लौट रहे 12वीं के छात्र आर्यन की सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक छात्र का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। त्योहार पर हुए इस हादसे से छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे के निवासी अशोक कुमार पाल के बेटे आर्यन (18) अपने भाई शुभम के साथ बहन के घर से तिलक करवाकर शाम के समय वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नई बस्ती के पास पहुंचे, एक कार सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि आर्यन बाइक से गिरकर सड़क पर जा पड़ा। दोनों भाई घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को हायर सेंटर भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान आर्यन ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परि...