सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- भैयादूज के त्योहार पर सहारनपुर से अपने घरों को जाने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डों पर उमड़ पड़ी। गुरुवार सुबह से ही स्टेशन और बस अड्डों पर चहल-पहल बनी रही। इस बीच अनेकों यात्री अपने गंतव्य की ट्रेन और बसों के इंतजार में घंटों खड़े नजर आए। त्योहार के चलते परिवन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए 330 अतिरिक्त बस फेरे बढ़ाए हैं। भीड़ को देखते हुए रोडवेज के चालक और परिचालकों की छुट्टियां भी रद्द की गई है, ताकि हर रूट पर बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जा सके। इसके साथ ही अधिकारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक रही। अधिकांश यात्री दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, मेरठ और मुरादाबाद की ओर ज...