शामली, अक्टूबर 22 -- शामली। भैयादूज पर्व को लेकर शहर के मुख्य मार्गो पर जाम लगा रहा। जाम लगने से शहर में चंद मिनटों का सफर वाहन चालकों को घंटों में तय करना पडा। भैया दूज पर्व पर भीड़ को लेकर रोडवेज बसों के भी फेरे बढ़ा दिए गए है। जाम की समस्या को देखते हुए यातायात पुलिसकर्मियों की डयूटी भी लगाई गई थी, जो दिनभर पसीने बहाते नजर आये। भैयादूज पर्व गुरूवार को बनाया जायेगा, लेकिन इससे पूर्व भाई-बहनों के घर के पहुंचने का सिलसिला एक दिन पहले ही शुरू हो गया था। जिससे बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। शहर के रोड़वेज बस स्टेंड पर यात्रियो की भीड को देखते हुए बसे सडक पर खडी रही, जिससे जाम लगा रहा। वही कुछ लोग अपने निजी वाहनों से अपनी बहनों के घर पहुंचे। जिसको लेकर भी शहर में वाहनों का प्रवेश बढ़ गया था, जिसका खामियाजा यह रहा कि दिनभर ...