संभल, जुलाई 12 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनूपशहर-गवां मार्ग पर शनिवार को एक दुर्घटनाग्रस्त भैंस से टकराने के कारण बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के भोजपुर निवासी जाहिर अहमद पुत्र बसीर अपने साथी यूनिष पुत्र मुस्तक के साथ बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। जब वे गांव मोलनपुर के पास पहुंचे, तभी सड़क किनारे झाड़ियों से अचानक एक भैंस सड़क पर आ गई और उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और भैंस की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर रजपुरा थाना पुलिस की टी-पॉइंट टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस सेवा के सहयोग से घायलों को तत्काल रजपुरा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया। चिकित्स...