औरैया, नवम्बर 11 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र के वैवाह गांव में भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। गांव निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विपक्षी प्रवीण, कृष्ण मुरारी और सुदामा उनकी जमीन पर भैंस बांधने के लिए खूंटा गाड़ रहे थे। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो तीनों ने मिलकर उन पर, उनकी पत्नी और छोटे भाई शिवकांत व उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। हमले में शिवकांत के सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल म...