औरैया, जून 4 -- रिएलिटी शो बिग बॉस की चर्चित प्रतिभागी रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पड़ोसी पर लाठी चलाती दिख रही हैं। कहा जा रहा है कि उनके पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था। शिवानी ने झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। इसमें वह पड़ोसी पर लाठी चलाते हुए दिख रही हैं। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस उनके गांव अरियारी पहुंची और मामले की तफ्तीश के बाद उनके बहनोई और पड़ोसी को हिरासत में ले लिया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिवानी के पैतृक गांव अरियारी पहुंची पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि घर के बाहर भैंस बांधने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। वायरल वीडियो में शिवाली चप्पलें उतारकर फेंकते और पड़ोसी पर लाठी चलाते हुए दिख रहीं ह...