गोरखपुर, जून 13 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर टोला गौसपुर में भैंस बांधने को लेकर मनबढ़ों ने मामा-भांजे को मार पीटकर घायल कर दिया। मामा की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के जैतपुर टोला गौसपुर निवासी गुलाम नबी ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के एक व्यक्ति से पूछ उसकी जमीन में भैंस बांध रखी थी। उसी दौरान पड़ोसी का भाई आया और भैंस बांधने को लेकर गाली गलौज करने लगा। जब भांजे ने विरोध किया तो युवक के परिजन आ गए और भांजे को मारने-पीटने लगे। जानकारी मिलने पर जब मैं पहुंचा तो मुझे भी पीटकर घायल कर दिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बिलाल, मंसूर अली, सलीम, आदिल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...