जौनपुर, दिसम्बर 2 -- मुंगरा बादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवारा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा में भैंस बांधने को लेकर हुआ मामूली विवाद सोमवार की रात खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट की घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला फूला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है, जबकि मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजकुमार पुत्र राजपति चौहान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में विपक्षी पक्ष की कमला पत्नी रामजी, मेनका पत्नी स्व. विनोद तथा प्रियंका पत्नी दिनेश ने उनकी मां फूला देवी पर हमला कर मारपीट की। घायल फूला देवी को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पु...