बदायूं, नवम्बर 14 -- मूसाझाग, संवाददाता। बांधने का खूंटा तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी के बाद पथराव और मारपीट हो गई। घटना में दो लोग घायल हुए। पुलिस ने 10 दिन बाद पीड़ित की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव मरुआ के रहने वाले चरन सिंह ने बताया कि 31 अक्तूबर की सुबह गांव के ही रत्नपाल ने अपने ट्रैक्टर से उसकी भैंस बांधने का खूंटा तोड़ दिया। इसी बात को लेकर चरन सिंह की भावी इंगलेश ने रत्नपाल से विरोध किया तो वह आगबबूला हो गया और इंगलेश के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया तथा मारपीट शुरू कर दी। उसी समय खेत से लौट रहे चरन सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो रत्नपाल के साथ पप्पू, धर्मपाल और फतेह सिंह भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। आरोप है कि जान बचाकर घर में घुसने पर भी चारों न...