प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिलीपपुर के अमरपुर द्वारिकापुर में 16 सितंबर को भैंस पालक से 22 हजार रुपये और मोबाइल लूटने का एक आरोपी बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उससे घटना में प्रयुक्त बाइक और लूट के 2200 रुपये बरामद कर उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस घटना में फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। दिलीपपुर के अमरपुर द्वारिकापुर में मंगलवार अपरान्ह मो. गुलशेर भैंस चरा रहा था। तभी दो बाइक से पहुंचे चार युवक उसे मारपीट कर उसकी जेब में रखे 22 हजार रुपये लूटकर भाग निकले थे। पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी से आरोपियों को चिह्नित कर लिया। दिलीपपुर एसओ अंकुर कैथवास बुधवार रात इलाके के शिवसत स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक से आ रहे ए...