कटिहार, नवम्बर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कटिहार विधानसभा क्षेत्र के दलन निवासी आनंद कुमार सिंह ने मतदान को लेकर एक अलग ही मिसाल पेश की। वे अपने भैंस पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे, जिसने मतदान केंद्र पर मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मतदाता आनंद कुमार सिंह सिरसा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र तक पहुंचे, जो उनके गांव से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि भैंस मेरा धरोहर है और लोकतंत्र मेरा गर्व। मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है।" उन्होंने बताया कि लोग जहां बाइक या अन्य साधनों से मतदान करने जाते हैं, वहीं उन्होंने अपने ...