पटना, नवम्बर 11 -- Bihar Chunav: बिहार में दूसरे चरण के मतदान में भी वोटरों का जोश हाई दिख रहा है। सुबह नौ बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग हुई है। आज 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हो रही है और वोटिंग की कई अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं। दूसरे चरण की वोटिंग के शुरुआत में कहीं-कहीं से ईवीएम मशीन में खराबी आने की खबरें सामने आईं तो भैंस पर बैठकर वोट डालने के लिए जाने वाले वोटर की भी तस्वीर सामने आई। बोधगया विधानसभा के फतेहपुर मध्य विद्यालय बूथ संख्या-260 पर भैंस पर एक मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचा। भैंस पर बैठे वोटर को देख वहां वोट डालने आए दूसरे लोग थोड़े हैरान भी रहे। गयाजी जिले में फतेहपुर के बूथ संख्या-227 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा तक मतदान रुका रहा। इसी तरह इमामगंज विधानसभा के बूथ संख्या- 87 पर ईवीएम मशीन में आई तकनीकि खराबी क...