गंगापार, जनवरी 27 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर पुलिस ने मंगलवार की भोर इलाके के गौहनिया हाईवे से गुजर रहे दो ट्रकों को रोक उन पर वध के लिए ले जा रहे बीस पड़वा और भैंस बरामद किया है। उक्त मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनयम की धारा में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है। घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया चौकी के प्रभारी अनुराग सिंह व दारोगा विजय गुप्ता अपने हमराहियों के साथ मंगलवार की भोर गश्त पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रहे थे । इसी बीच रीवा की ओर से दो ट्रक आते दिखाई दिए दोनों को रोककर कर जांच की गई तो दोनों में तीन दर्जन से ज्यादा पड़वा और भैंस बेरहमी से बांधकर रखे गए थे । दोनों ट्रकों को घूरपुर थाने ले आकर सभी मवेशियों को उतार लिया ।और पकड़े गए सलीम खान पुत्र निसार अहमद निवासी कोराव,हाशि...