फिरोजाबाद, जून 21 -- थाना एका में एक पिता ने बेटी की दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पिता का कहना है कि नौ फरवरी को उसकी बेटी की हत्या कर ससुरालीजनों ने जानकारी दी तथा मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना खैरगढ़ के बैरनी सनौरा निवासी मंजेश कुमार ने अपनी बेटी नेहा की शादी दो वर्ष पहल शिवकांत उर्फ कालू पुत्र कमलेश सिंह निवासी कठेरियाना मोहल्ला एका में की थी। आरोप है कि ससुरालीजनों ने बेटी के ससुराल पहुंचने के बाद नेहा के साथ दहेज को लेकर गाली-गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी। ससुरालीजन एक भैंस, सोने की चैन एवं अंगूठी मांगते थे। मंजेश ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इसमें असमर्थता व्यक्त की। आरोप है अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर सास त्रिवेणी देवी, ससुर कमलेश एवं पति शिवकांत ने फरवरी में बेटी...