शाहजहांपुर, मई 9 -- पुवायां। नदी में भैंस को नहलाने ले गए किशोर की भैंस नदी से निकालने के दौरान डूबने से मौत हो गई। पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के नियामतपुर गांव के रहने वाले रंजीत कुमार का 10 वर्षीय बेटा कनिष्क मौर्य बुधवार शाम को खन्नौत नदी में भैंस को नहलाने ले गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा, जब उसे ढूंढा गया तो उसका कोई पता नहीं लगा। गुरुवार सुबह 9 बजे उसका शव नदी से बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...