बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। पशु प्रेमियों की सतर्कता ने दो लोडर वाहनों में 34 भैंस को ठूंसकर ले जाने से बचा लिया। पीएफए के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा और उनकी टीम ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर पुरानी चुंगी के पास वाहनों को रोककर घेराबंदी की। तलाशी लेने पर वाहनों में कुल 34 भैंस ठूंसकर रखी गई थीं। ये भैंसें शाहजहांपुर के कटरा कस्बा से अलीगढ़ स्थित स्लाटर हाउस ले जाए जा रही थीं। पशु प्रेमियों को देख ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग निकले। इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पीएफए अध्यक्ष और पुलिसकर्मी हितेश कुमार के बीच थोड़ी नोकझोंक हुई। दरोगा ने कहा कि यदि रोकना आवश्यक है तो पशु बाजार नखासों में रोकना चाहिए, सड़क मार्ग पर रोकना पुलिस के लिए कठिनाई पैदा करता है। बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों को नई सराय इलाके के मैदान में...