गंगापार, सितम्बर 28 -- रात दस बजे के लगभग चौकी बगहा गांव में उस समय हड़कंप की स्थिति हो गई, जब ग्रामीणों ने विक्षिप्त को भैंस चोर समझ जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि करछना के लटकहा गांव की सात भैंस बहक कर मेजा के चौकी पगहा में पहुंच गई थीं। आधा दर्जन से अधिक भैंस से कुछ दूर खड़े विक्षिप्त को किसी ने देखा तो चीख पुकार करने लगा, शोरगुल सुन मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने युवक को पिटना शुरू कर दिया, काफी पिटाई के बाद जब वह कुछ न बता सका तो पुलिस को सौंप दिया। गुम भैंस लटकहा गांव के पशु पालक अभिषेक यादव की थी, जिसे पुलिस दिलवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...