फतेहपुर, नवम्बर 23 -- हसवां। थरियांव थाना क्षेत्र के मिचकी गांव में शनिवार रात डेढ़ लाख कीमत की तीन भैंस चुरा कर पिकअप से भाग रहे शातिरों को किसान के बेटे की सूझबूझ से पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र से पिकअप सहित दबोच लिया। पुलिस शातिरों से पूछताछ में जुटी है। मिचकी निवासी दिनेश का घर गांव के किनारे है। रविवार रात पिकअप सवार शातिर गांव पहुंचे। दिनेश की दो भैंस और पड़ोसी कमला के घर के बाहर बंधी एक भैंस खोलकर शातिरों ने पिकअप में लाद लिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद किसान की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। किसान दिनेश का एक पुत्र बड़ौरी टोल प्लाजा में कर्मचारी है। दिनेश ने बेटे को चोरी की जानकारी दी। तब वह टोल प्लाजा में नजर बनाए हुए था। रात में करीब तीन बजे जब भैंस लदी गाड़ी निकली तब उसने गाड़ी को किनारे लगवाया। उसके बाद...