अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- पालीमुकीमपुर (अलीगढ़), संवाददाता। जिले के देहात क्षेत्रों में भैंस चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी उठाया है। उधर, एसएसपी ने एसओ पालीमुकीमपुर मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। शनिवार रात को अतरौली व पालीमुकीमपुर क्षेत्रों के अलग-अलग तीन गांवों में बदमाशों ने धावा बोला था। किसान व ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए चार भैंसों को चोरी करके ले गए। इस दौरान दो स्थानों पर फायरिंग भी की गई। जबकि शक के आधार पर टोकने पर एक किसान को ट्यूबवेल पर बनी कोठरी में बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था। मामले में अलग-अलग चार मुकदमे दर्ज किए गए। एसएसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और घटना के अनावरण के लिए टीमें लगा दीं। एसपी देहात के अनुसार टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही घटना का अन...