संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी के अलीगढ़ में एक अधेड़ को भीड़ ने जमकर पीटा और जब वो बचकर भागने लगा तो बिजली के खंबे से टकराकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मडराक थाना क्षेत्र के सराय हरनारायण में मंगलवार की तड़के भैंस चोरी के शक में एक अधेड़ की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वह भीड़ से छूटकर भागा तो बिजली के खंभे से टकरा गया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार नगला मंदिर स्थित सराय हरनारायण निवासी अंशुल पुत्र चंद्रपाल सिंह का घर से कुछ दूरी पर घेर बना है। रोजाना की तरह सोमवार की रात वह घर में सो रहे थे। पशु घेर में बंधे थे। मंगलवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे पशुओं के चिल्लाने की आवाज आई। परिजन घेर की ओर पहुंचे तो कुछ युवक भैंस चोरी कर ले जा रहे थे। परिजनों ने शोर मचा दिया। यह भी पढ़ें- इस जिले में 51.94 करोड़ से सड़कों ...