अलीगढ़, सितम्बर 17 -- मडराक, संवाददाता। क्षेत्र के गांव सराय हरनारायण में भैंस चोरी के शक में अधेड़ की मारपीट हत्या के मामले में पुलिस ने दो भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले में पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि सीसीटीवी कैमरों में कहीं भी चोरी जैसी बात सामने नहीं आई है। मडराक थाना क्षेत्र के मंदिर नगला स्थित सराय हरनारायण का है। गांव के अंशुल पुत्र चंद्रपाल मंगलवार तड़के तीन बजे घर में रहे थे। पशु घेर में बंधे थे। इसी बीच पशुओं के चिल्लाने की आवाज पर जाग गए। देखा तो कुछ युवक भैंस चोरी कर ले जा रहे थे। लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। वह भीड़ से छूटकर भागा, तभी वह बिजली के पोल से टकरा गया। इसके बाद अचेत होकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिय...