गुमला, अप्रैल 30 -- कामडारा । कामडारा थाना क्षेत्र के बड़कोईली गांव से दो भैंसों की चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को गुमला जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान खूंटी जिले के तोरपा थाना अंतर्गत सोंदारी सेमरटोली गांव निवासी प्रसाद महतो के रूप में हुई है। थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि आरोपी पहले भी दिसंबर 2023 में मवेशी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और एक शातिर पशु चोर है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह घटना से दो दिन पूर्व क्षेत्र में आया था और रात्रि में बड़कोईली गांव से दो भैंस चुराकर पैदल ही तोरपा चला गया था। वहां उसने भैंसों को खूंटी के व्यापारी आरिफ खान को बेच दिया था। पुलिस पूर्व में आरिफ खान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...