बदायूं, सितम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव अहोरामई गोटिया में भैंस चोरी की घटना के बाद तीसरी ही रात चोरों ने फिर से गांव में चोरी करने का प्रयास किया। सतर्क ग्रामीणों ने शोर मचाकर चोरों को दौड़ा लिया। इस दौरान चोर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गांव के रहने वाले जसवीर सिंह की दो दुधारू भैंस गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थीं। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने न तो ठोस कार्रवाई की और न ही गश्त बढ़ाई। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात चोरों ने गांव के पूर्व दिशा में प्राथमिक विद्यालय के पास बने महेश और सुरेश के घर में घुसने का प्रयास किया, तभी छतों पर पहरा दे रहे ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शोर सुनते ही चोर भाग निकले और फायरिंग करते हुए अंधेरे में गुम हो गए।...