औरंगाबाद, जुलाई 11 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के खरोखर गांव में भैंस चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का पिकअप वाहन जब्त किया। प्रिंस कुमार ने बताया कि गुरुवार रात कुछ लोगों को भैंस चुराते देखा गया। परिजनों ने चोरों का पीछा किया तो वे पिकअप वाहन में भैंस लादकर भागने लगे। रास्ते में गश्त कर रही पुलिस को सूचना दी गई। सब-इंस्पेक्टर गोविंद मिश्रा ने पीछा कर शिवगंज के पास वाहन को रोका। वाहन में चोरी हुई भैंस के साथ भल्लू खैरा गांव के महेश यादव का एक भैंस का बच्चा भी बरामद हुआ। पुलिस ने अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के पहलेजा जय बिगहा गांव के कृष्णा नट और हरेंद्र नट को हिरासत में लिया। दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पांच अन्य संदिग्धों को नामजद आरोपी बनाया गया है। ...