शामली, अक्टूबर 27 -- थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और प्रभावी कार्यवाही का परिचय देते हुए भैंस चोरी की घटना का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई भैंस, दो अवैध चाकू और चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी बरामद की है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजगार्डन निवासी नूरदीन पुत्र सुबराती की भैंस अज्ञात चोरों ने चुरा ली थी। इस मामले में थाना कांधला में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्तों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू की। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को चोरी ...