प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- कोहंडौर के मदाफरपुर में पांच अगस्त की रात पुलिस जीप पर पथराव करने वाले पिकअप सवार कंधई इलाके से भैंस चोरी कर भाग रहे हैं। चोरी करने के बाद कंधई में पीछा करने वाले युवक पर पथराव कर उसे घायल कर दिया था। पीड़ित ने मामले में केस दर्ज कराया है। कोहंडौर थाने की सेकेंड मोबाइल रात में मदाफपुर चौराहे पर मौजूद थी। आधीरात किशुनगंज की ओर से आई पिकअप तेजी से पट्टी की ओर मुड़ी तो पुलिसकर्मियों ने पीछा कर लिया। पिकअप पर मौजूद लोगों ने पथराव कर दिया तो पुलिस जीप की लाइट टूट गई और चालक घायल हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में सुल्तानपुर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बाद में पता चला कि पिकअप सवार कंधई के आसलपुर से मो. हनीफ की भैंस चोरी की भाग रहे थे। भैंस चोरी करने के बाद हनीफ के बेटे सुल्तान ने कार से पीछा कर लिया। पिकअप सवार...