आगरा, नवम्बर 1 -- अमांपुर थाना क्षेत्र से भैंस चोरी कर पीछा करने पर गाड़ी छोड़कर भागे चोरों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों चोर संभल जनपद के रहने वाले हैं। गिरफ्तार चोरों से चोरी की भैंस बेचकर एकत्रित की गई धनराशि में से सात हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पशु चोरों का आपराधिक इतिहास भी जुटाया है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है। पुलिस के मुताबिक गत नौ अगस्त को मोहित कुमार पुत्र किशनपाल निवासी नगला गुलरिया अमांपुर ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि अज्ञात चोर उसकी भैंस चोरी कर गाडी में लादकर भाग रहे थे। पीछा करने पर गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। गु...