हरदोई, नवम्बर 18 -- फोटो 09 पाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार भैंस चोर पाली (हरदोई), संवाददाता। भैंस चोरी करने वाले शाहजहांपुर के एक गिरोह को पाली पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ कर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर दो चोर फरार हो गए। गिरफ्तार हुए तीन चोरों के पास से पुलिस ने पिकअप डाला, बाइक, नगदी सहित तीन मोबाइल बरामद किए है। कागजी कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि मंगलवार भोर पहर मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मलिकापुर ख़ैरापुर रोड पर गंगा एक्सप्रेस वे के अंडर पास के नीचे छापा मारा। यहां से हसीन मियां निवासी पंखा खेड़ा इस्लाम नगर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर स्थाई पता खेड़ा राठ पोस्ट खेड़ा भझेड़ा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर, मयूर खाँ, नहीम अंसारी निवासी पंखा खेड़ा इस्लाम नगर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार...