बरेली, जून 12 -- घर में भैंस चोरी करने के लिए घुसे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ा दिया। ग्रामीणों को पीछे आता देख चोरों ने हवाई फायरिंग की। ग्रामीणों ने उनमें से एक को पकड़ कर के सुपुर्द कर दिया। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट मजदूर की पत्नी ने थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के पृथ्वीपुर नबदिया गांव के छोटे लाल पंजाब में मजदूरी करते हैं। मंगलवार रात पत्नी विमला घर की छत पर सो रही थी। रात एक बजे के करीब तीन चोर सीढ़ी लगाकर उसके घर में घुस आए और पशुशाला में बंधी भैंस को खोलकर ले जाने लगे। खट पट की आवाज होने पर उन्होंने शोर मचाया तो तीनों चोर भैंस छोड़कर बाइक से भागने लगे। जिसपर ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो चोरों ने फायरिंग कर दी। फिर भी ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। इसी बीच चोर खेतों में लगे तारों में ...