फिरोजाबाद, मई 28 -- थाना नारखी क्षेत्र के गांव गढ़ी श्रीराम में भैंस चोरी का मामला सामने आया है। गांव निवासी अजयपाल सिंह उर्फ बंटू पुत्र महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को लगभग दोपहर तीन बजे उसकी भैंस जो कि घर से लगभग सौ मीटर दूर पेड़ से बंधी थी, उनको दो युवक चोरी कर ले जा रहे थे। आरोप है कि अरमान खान पुत्र अतर खान निवासी जाटऊ थाना नारखी और साहिल खान पुत्र लखपति खान निवासी भीखनपुर थाना खैरगढ़ भैंस को जबरन ले जा रहे थे। जयपाल ने गांव के अन्य लोगों की मदद से दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...