सीवान, जून 15 -- हसैनगंज, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर चट्टी निवासी रामदयाल यादव ने अपनी दो भैंसों की चोरी होने का शक हसनपुरवा निवासी चार युवकों पर लगाया है। इस संबंध में रामदयाल यादव ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी दो भैंसे 1 जून की रात को खुली रह गई थी क्योंकि वो रिश्तेदारी में गए थे। दोनों भैंसे पास के ही पोखरा के किनारे बैठी हुई थी। पोखरा किनारे रहने वाले लोगों के अनुसार हसनपुरवा निवासी चार लोग रात के ग्यारह बजे पिकअप लेकर आए और दोनों भैंसों को लादकर लेकर चले गए। जब दूसरे दिन 2 जून को रामदयाल रिश्तेदारी से वापस आकर भैंसों की तलाश की तो दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। वहीं चारों नामजद युवकों के घर गए तो सभी घर से फरार थे। इस संबंध में हुसैनगंज पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प...