आरा, मई 12 -- -संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की सुबह हादसा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में संदेश थाना क्षेत्र के बेलाउर-नसरतपुर रोड पर सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने भैंस चराने गए बुजुर्ग किसान को ठोकर मार दी। उसमें घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। मृत किसान संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी 72 वर्षीय केशो सिंह थे। उनके बेटे राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह भैंस चराने गये बधार में गए थे। उसी दौरान संदेश गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।काफी देर बाद तक वह घर नहीं लौटे, तो उन्हें खोजने के लिए वे लोग बधार की ओर गए। वहां देखा कि वह सड़क किनारे खून से लतपथ मृत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घ...