अररिया, मई 26 -- रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत की घटना। रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत के वार्ड संख्या छह में भैंस चराने के दौरान हुए विवाद में चली गोली से एक 45 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गये। गोली से घायल रंजन कुमार बेलसरा पंचायत के वार्ड छह निवासी स्व महरगी यादव का बेटा है। घटना को लेकर घायल की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि चचेरे भाइयों के बीच हुए आपसी विवाद में गोली मार दिया गया। गोली दायीं आंख के समीप लगी है। इधर घटना की सूचना मिलते हीं रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह, दारोगा चन्दन कुमार ,प्रेम कुमार मालाकार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल रंजन यादव को पुलिस गाड़ी में लेकर ईलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.राजू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर ईलाज के...