गंगापार, जून 15 -- बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत एक युवक व उसके मित्र को भैंस चराने को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया। आदर्श कुमार निवासी आदमपुर उपडौरा अपने कुछ साथियों के साथ भैंस चराने बगल के गांव नदियानी में गए थे। वहां नीरज, सत्यम, लकी, हिमांशू निवासी गोरापुर नदियानी से खेत में भैंस चराने को लेकर गाली गलौज और बहस हो गयी। इसी खुन्नस में उक्त लोगों ने रविवार बकसेड़ा चौराहे पर बैठे थे। तभी आदर्श व उसका मित्र मंजीत सब्जी खरीदने के लिए चौराहे पर आये थे। उक्त चारों ने आदर्श व मंजीत को लाठी डंडे व सरिया से जमकर पीट दिया। जिससे उनका सिर फट गया। तहरीर आदर्श के पिता ने बहरिया थाने में दी, जिस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...