गोंडा, सितम्बर 11 -- उमरी बेगमगंज । थाना क्षेत्र के उमरी जेठासी लोनियन पुरवा गांव में भैंस चराने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। बुधवार को चिथरू ने थाने में तहरीर दी कि मना करने पर विपक्षी ने गाली-गलौज करते हुए लाठी, मुक्का व थप्पड़ से मारपीट की। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धारा एससी/एसटी एक्ट में आशीष पुत्र जलन्धू चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...