मुंगेर, अप्रैल 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की शाम शामपुर थाना क्षेत्र के बहिरा पंचायत के गालिमपुर बहियार स्थित गहरे तालाब में भैंस धोने के क्रम में एक व्यक्ति डूब गया। तालाब में डूबे व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गालिमपुर गांव निवासी 48 वर्षीय बौकू यादव गालिमपुर-भदौरा के बीच बहियार में भैंस चरा रहा था। इसी क्रम में सड़क किनारे बने एक बड़ा सा तालाब में वह भैंस को नहाने के लिए जैसे ही उतरा वह गहरे तालाब में डूब गया। आसपास के लोगों को जब जानकारी मिली कि बौकू यादव गहरे तालाब में डूब गया है। तो ग्रामीण गोताखोर की मदद से उसकी काफी खोजबीन किया लेकिन तालाब के अधिक गहरा होने और हाल में बारिश होने से अधिक पानी भर जाने से उसे तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका। परिजन और ग्रामीणों ने इसकी सूचना शामपुर...