बदायूं, अगस्त 6 -- दातागंज कोतवाली के सादुल्लागंज गांव में मंगलवार दोपहर 15 वर्षीय किशोर अंशु पुत्र नरेंद्र राघव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एसडीएम ने राजस्व टीम से हादसे की रिपोर्ट मांगी है। सादुल्लागंज गांव निवासी अंशु तालाब किनारे भैंस चरा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। आसपास कोई नहीं था, जिससे समय रहते उसे बचाया नहीं जा सका। जब परिजनों को पता चला तो गांव में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों की मदद से किशोर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया, किशोर की तालाब में डूबने से मौत की सूचना मिली है। राजस्व टीम को गांव भेजा गया है। हादसे के बारे में जानकारी मिली तालाब किनारे उसका पैर फिसल गया। जिससे वह तालाब में जा गिरा...