गंगापार, मई 20 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीगढ़ निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामपदारथ की भैंस घर के सामने बंधी थी। एक युवक भैंस को चुराकर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया। शोर मचाने पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ओमप्रकाश ने मऊआइमा थाने में भैंस चोरी के आरोप में अतुल गौतम पुत्र संजय गौतम, निवासी ग्राम खामापुर बेर्रा, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...