अंबेडकर नगर, सितम्बर 19 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबाने का पुरवा नट बस्ती में भैंस खरीदने के विवाद में दबंगों ने एक महिला को घर में घुसकर जमकर पीट दिया। पिटाई से महिला का हाथ टूट गया। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। भीटी थाना क्षेत्र के दुबाने का पुरवा नट बस्ती निवासी सोनिया पत्नी राजेश ने दिए तहरीर में कहा है कि उसके जेठ सुरेश पुत्र कल्लू दुकान से सामान लेकर आ रहे थे। रास्ते में गामा ने उन्हें रोककर आरोप लगाया कि उनकी खरीदी हुई भैंस को उसने क्यों खरीद लिया। जब सुरेश ने ऐसा करने से मना किया तो दबंग गामा ने गालियां देना शुरू कर दिया। इसी बीच रंजू पुत्र गामा के अन्य साथी भी आ गए, सभी आमादा फौजदारी हो गए और उसके घर में घुसकर लाठियों से उसके ससुर कल्लू को भी मारा पीटा। पिटाई में सोनिया का हाथ टूट गया है। प्रभारी निरी...