भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को विक्रमशिला पुल पर जाम लगने का अलग कारण दिखा। इस बार न तो वाहनों ने ओवरटेक किया था न ही कोई भारी वाहन खराब हुआ था। जाम का कारण भैंस थी। शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे नवगछिया की तरफ से पशुपाल काफी संख्या में भैंस को लेकर भागलपुर की तरफ आ रहे थे। उनके जाह्नवी चौक से पुल की तरफ बढ़ते ही जाम लग गया। नवगछिया की तरफ से वाहनों का आगे बढ़ना रुक गया। थोड़ी ही देर बाद जब भैंस का झुंड पुल पर आगे बढ़ी तो भागलपुर से नवगछिया की तरफ जाने वाले वाहनों का भी पहिया रुक गया। जाम की सूचना मिलने पर नवगछिया और भागलपुर टीओपी की पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस के जवान बीच पुल पर पहुंचे और पशुपालकों से भैंस को पुल के फुटपाथ से होकर ले जाने को कहा। कुछ देर में सभी भैंस को फुटपाथ पर चढ़ा दिया गया लेकिन तब तक दोनों तरफ...