बदायूं, नवम्बर 10 -- वजीरगंज/सैदपुर, हिटी। क्षेत्र के मकरंदपुर गांव में भैंस को तालाब से पानी पिलाने के विवाद में पिता-पुत्री के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मकरंदपुर के रहने वाले ब्रजनंदन ने बताया कि 19 अक्तूबर को उनकी बेटी नीलम कुमारी और पत्नी सरस्वती घर के सामने स्थित तालाब से भैंस को पानी पिला रही थीं। इसी दौरान गांव के बलवीर, नरेशपाल, गंगासिंह और ब्रजपाल वहां पहुंच गए और पानी पिलाने से मना करते हुए ईंटें फेंकने लगे। विरोध करने पर चारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह और उनकी बेटी नीलम गंभीर रूप से घायल हो गईं। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हि...