हरदोई, अप्रैल 7 -- पिहानी। भैंस को पानी पिलाने गया एक किशोर नहर में डूब गया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गयी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मझिया ग्राम सभा के बाउली गांव निवासी सुरजीत भैस को नहर में पानी पिलाने गया था। किसी तरह वह भी नहर में चला गया और डूब गया। पिता गुड्डू ने बताया कि वह लोग खेत पर गेहूं की कटाई कर रहे थे, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। किशोर को नहर से निकालकर सीएचसी ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक पांच भाई बहनों में दूसरे नम्बर का था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...