हमीरपुर, नवम्बर 22 -- मौदहा। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव में वृद्धा भैंस चराने लेकर गई थी। जो अचानक भागने लगी। तभी वृद्धा ने उसके बंधी रस्सी पकड़कर रोकने का प्रयास किया। मगर भैंस के न रुकने से वृद्धा घिसटकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अरतरा गांव निवासी 65 वर्षीय कुंती पत्नी गनेश दोपहर खेतों में भैंस चराने गई थी। भैंस के रस्सी बंधी हुई थी जिसे महिला ने पकड़कर भैंस को रोकने का प्रयास किया। मगर भैंस के न रुकने से वृद्धा घसीटती हुई चली गई। जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां मौजूद लोगों ने परिजनों को सुचना दी जहां परिजन आनन फानन में नगर की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...