सीतामढ़ी, मई 17 -- सुप्पी। थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द से पश्चिम एक पोखरा में भैंस को पानी में नहलाने के क्रम में शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत पानी में डूबकर हो गयी। उनकी पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव के वार्ड नंबर सात निवासी रामदास साह (55) वर्ष के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वष्णिुदेव कुमार पुलिस जवानों के साथ धटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से डुबे अधेड़ व्यक्ति को पोखरा के पानी से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामदास साह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी भैंस को नहलाने गांव से पश्चिम पोखरा में गया था। भैंस को पोखरा के पानी में नहलाने क...