पूर्णिया, फरवरी 19 -- भैंस के साथ मैजिक वैन जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार रूपौली, एक संवाददाता। चोरी के दो भैंस को बेचने के लिए वाहन से ले जाने के क्रम में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बीते रविवार को चपहरी विमल चौक के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में चपहरी हाट की तरफ से आ रहे मैजिक वैन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा। पुलिस बल द्वारा वाहन का पीछा कर पकड़ लिया गया। वाहन के रुकते ही उस पर सवार व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। इसमें मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना अंतर्गत बंसगोपाल गांव का मो. नजाम और सुबोध ठाकुर था। पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि यह भैंस भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक साथी ने कटिहार जिला के पोठिया थानाक्षेत्र अंतर्गत भंगहा गांव के दशरथ यादव का है जिसे चोरी कर...