फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 10 -- फर्रुखाबाद । बिजली के करंट से बृजनंदन शुक्ला की भैंस मर गई थी । यह विवाद इतना बड़ा की बृजनंदन और उनके बेटे चंदन की आखिरकार जान ले ली ही गई। 5 जुलाई 2023 में बृजनंदन की भैंस को करंट लग गया था । इससे भैंस की मौत हो गई थी । आरोप था कि अनिरुद्ध िसंह के लोगों ने कटिया डालकर बिजली का तार खींचा था जो टूट गया था जिसकी चपेट में आकर भैंस मर गई थी। आरोप यह भी था कि आरोपित बिजली चोरी करके फसलों की सिंचाई करते थे और पैसा वसूलते थे । भैंस मरने के बाद अनिरुद्ध के यहां शिकायत की गई थी । त्रिपुरारी शुक्ला का कहना है कि जब मेरे पिता बृजनंदन , रामवीर िसंह के परिवार के लोगों से शिकायत करने गए तो उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया । इस पर फतेहगढ़ कोतवाली में शिकायत की गई थी। भैंस के शव का पोस्टमार्टम हुआ था इसमें करंट से भैंस की मौत होन...