बगहा, जून 17 -- योगापट्टी। नवलपुर थाना क्षेत्र सिसवा बैरागी पंचायत के बल्डीहा मकरी टोला गांव में सोमवार को एक भैंस के मुंह से शिव लिंग जैसा पत्थर निकला।उसे देखने के लिए गांव के सैकड़ो लोग पहुंच गए।गांव के लोग इसे शिवलिंग होने की बात कहने लगे।मिली जानकारी के अनुसार मकरी टोला गांव स्थित वार्ड संख्या 11 निवासी जमादार यादव की भैंस ने एक शिव लिंग जैसे पत्थर को उगल दिया जो देखने में शिव लिंग जैसा दिख रहा है। इस पत्थर को देखने के लिए गांव के सैकड़ो महिला पुरुष पहुंच गए।लोगों ने उसे शिवलिंग कहकर उसकी पूजा पाठ करने लगे हैं।मवेशी पालक जमादार यादव के पुत्र सरल यादव ने बताया कि सुबह में उसने अपने भैंस को चारा खिलाया और पानी पिलाया।उसके कुछ देर के बाद भैंस को हिचकी आई फिर भैंस ने एक शिव लिंग जैसे पत्थर को उगला।उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ प...