लखीसराय, मई 31 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र स्थित सदायबिघा गांव से डुमरी की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर गाड़ी से हुए हादसे में एक भैंस की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शुक्रवार को तब हुई सदायबिघा निवासी विभाष सिंह के पुत्र निलेश कुमार ट्रैक्टर से जा रहे थे और रास्ते में जखौर गांव निवासी कन्हैया कुमार की भैंसों को गाड़ी से ठोकर लग गई। इस हादसे में एक भैंस की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरी भैंस को विशेष चोटें आई। स्थानीय ग्रामीणों और दोनों पक्षों के बीच हुई आपसी बातचीत और पंचायत में नुकसान का आकलन किया गया। जिसमें लगभग एक लाख रुपये का नुकसान माना गया। ग्रामीण स्तर पर हुए समझौते में यह तय किया गया कि निलेश कुमार कन्हैया कुमार को एक लाख रुपये का मुआवजा देंगे। दोनों पक्षों की सहमति से यह भी निर्णय लिया गया...