गंगापार, अक्टूबर 1 -- भैंस के लिए विवाहिता को पीटकर ससुरालियों ने गहने, कपड़े छीनकर घर से निकाला। विवाहिता के तहरीर पर पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। करछना थाना क्षेत्र के गड़ैला, बसही गाँव निवासिनी सविता देवी यादव ने इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह को तहरीर दी कि उसकी शादी छह मार्च 2024 को मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया गाँव निवासी रविंद्र यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी में विवाहिता के पिता प्रेमचंद्र यादव व भाई राहुल यादव सहित परिजनों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। शादी के बाद से ही उसके पति रविंद्र यादव, ससुर लल्लन यादव, जेठ लक्ष्मीकांत व सूर्य कांत यादव दहेज में एक लाख रुपये और भैंस के लिए विवाहिता को प्रताड़ित और परेशान करना शुरू...